14वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बैंड प्रतियोगिता-2025 का  भव्य शुभारंभ

0

बिलासपुर।

14वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) बैंड प्रतियोगिता-2025 का आज भव्य शुभारंभ रेलवे एन.ई. इंस्टीट्यूट ग्राउंड, बिलासपुर में हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त  मुनव्वर खुर्शीद द्वारा किया गया।

यह आयोजन लगातार तीसरे वर्ष बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष की प्रतियोगिता में रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल की कुल 15 टीमों के 238 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। शुभारंभ समारोह के दौरान मुख्य अतिथि  खुर्शीद ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से एक ऐसी उत्कृष्ट टीम तैयार की जाएगी, जो आगामी 26वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता-2025, जयपुर में रेलवे सुरक्षा बल का प्रतिनिधित्व करेगी।

 

यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी, जिसमें देशभर की बैंड टीमें अपनी प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगी। समारोह में  मोहम्मद साकिब, उप महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब;  दिनेश सिंह तोमर, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर; अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बल सदस्यगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *