कलाकारों ने दुखी मिलाप दास बंजारे को सहयोग हेतु हाथ बढ़ाया

भिलाई।
अंतर्राष्ट्रीय पंथी नर्तक, वरिष्ठ कलाकार जरवाय भिलाई निवासी मिलाप दास बंजारे से प्रदेशस्तरीय कलाकारों के प्रतिनिधि मंडल और सामाजिक जनों ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ हृदय प्रकाश अनंत के अगुवाई मे निवास जाकर भेंट मुलाकात किया,और उनके इलाज के लिए सहयोग राशि ससम्मान भेंट किया,, सतनाम संस्कृति और संगीत अकादमी संगठन की ओर से 10000, गौकरण बघेल 1000, दिनेश जांगड़े 1000, रेख चंद कोशले 1000, एवं अन्य साथियो की ओर से भी सहयोग राशि भेट किया गया,विदित हों कि पिछले महिने, इस महान पंथी नर्तक को बीमारी के कारण दायां पैर काटना पड़ा है, जिससे इनके कला जीवन की लिए बहुत बड़ी क्षति पहुंची है.इस हृदय विदारक पीड़ा और घटना के बावजूद भी 66 वर्षीय मिलाप दास बंजारे अथाह साहस के साथ अपनी पंथी कला और बाबा गुरु घासीदास के प्रति अपनी अटूट श्रद्धां का परिचय दिया , सभी कलाकारों को अपने साथ पाकर वे कुछ पल के लिए अपनी शारीरिक पीड़ा को भुलाकर शानदार पंथी गीत गुरु भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया,.सभी कलाकारों से बड़ी ही आत्मीयता से मिला और अपनी जीवन कि कला यात्रा का स्मरण कराया. साथ ही देश विदेश मे 40 साल तक पंथी नृत्य करने के बावजूद भी शासन स्तर पर पदम् सम्मान नहीं मिलने पर दुख जताया।
सतनाम कलाकार संगठन,, सतनाम संस्कृति एवं संगीत अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हृदय प्रकाश अनंत के अगुवाई मे मुलाक़ात करने वाले कलाकारों मे, आदरणीय द्वारिका बर्मन(राज्य अलंकरण सम्मानित कलाकार) दिलीप नवरत्न, रेखचंद कोशले मुंगेली, दिनेश जांगड़े, उपकार पंथी दल, गौकरण दास बघेल, वरिष्ठ मांदर वादक, (राज्य अलंकरण सम्मानित )अमोल दास टंडन (राज्य अलंकरण सम्मानित )राजेंद्र टंडन, रोहित कोसरिया, सत्यनारायण देशलहरा, जोगंश चेलक, मोहन चतुरवेदी, इतवारी मधुकर, रेसकुमार दिवाकर, धरमदास कुर्रे, शैलेन्द्र धृतलहरे, मनोज भरद्वाज़, अजय बंजारे एवं अन्य सामाजिक जन उपस्थित रहें. सभी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य लाभ की कामना कर आगे भी हर संभव मदद करने की भरोसा दिलाया।