अकलतरी में हुआ भव्य हिन्दू नववर्ष का आयोजन

0

जांजगीर-चाम्पा। 

अकलतरा क्षेत्र के ग्राम अकलतरी में क्षेत्र के समाज सेवक युवा हिन्दू सम्राट छोटु कश्यप ने हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर राम भजन, जगराता का आयोजन किया गाँव के लोग इस उत्सव को महोत्सव बना दिए श्रीराम जन्मोत्सव पर जगराता आयोजन से गाँव के साथ आस पास के लोग भारी संख्या में इकट्ठा थे, आयोजक छोटु कश्यप ने लोगों को कहा कि रामनवमी केवल उपवास और पूजा का पर्व नहीं है, बल्कि यह सेवा, समर्पण और सद्भाव का प्रतीक भी है। जिस प्रकार श्रीराम जी ने धर्म, सत्य और न्याय का पालन करते हुए अच्छाई की स्थापना की, उसी प्रकार हमें भी अच्छे कर्म और मानवता के धर्म का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में खनिज विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष  सौरभ सिंह  के मुख्य आतिथ्य में श्रीरामजी के दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ हुआ सौरभ सिंह जी ने उद्बोधन में पुरे क्षेत्र को हिंदू नववर्ष व रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि हमारा राज्य छत्तीसगढ़ भगवान् श्रीराम जी के ननिहाल है श्रीराम जी इस राज्य के भांचा राम है और इसिलिए हम सभी अपने अपने भांचा को श्रीराम की तरह सम्मान करते हैं, ऐसे आयोजन से क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सत्यलता मिरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज कल लोग थोड़ी सी जमीन के लिए परिवार से विवाद कर लेते हैं ऐसे में हमारे भगवान् श्री राम जी ने राज वैभव को त्याग कर पिता के वचन पालन के लिए वनवास को चले गये तब जाकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र कहलाए,जनपद अध्यक्ष श्रीमति शकुन अघारिया, जिला पंचायत सदस्य श्री महादेव नेताम, जनपद सदस्य ईश्वर साहू, श्रीमति गोमती कंवर  मन्नू पटेल, शानू चंदेल, सरपंच श्रीमति समे धमदे ने सम्बोधित किया, कार्यक्रम मे मुरली साहू,मदन कश्यप, लाला यादव, पवन यादव, प्रेम सागर कश्यप, बंशी साहू, पुरषोत्तम साहू, सुबोध थवाईत, राकेश शर्मा, रवि निर्मलकर, प्रदीप दुबे, सुमेश दुबे, दिगंबर साहू, सनत साहू, बालक राम यादव, ठंडा राम, चन्दन शर्मा, चिराग शर्मा, दिनेश दास, मोनू नामदेव,दिनेश साहू,ऋतुपर्ण सिंह, चक्रधर सोनी, टेकराम शुक्ला, ललित सोनी, महेश्वर शुक्ला, प्रकाश केंवट,नरेंद्र केवट, सूरज केवट अभय,अंकित शुक्ला, ललित सोनी रामचंद साहू, दीपक पटेल, मनीष धीवर, आत्मा साहू, रिखी राम साहू, मुखी केवट, देव नारायण, श्याम नारायण, ग्राम अकलतरी के उपसरपंच समस्त पंच गण एवं भारी सख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *