WhatsApp की बड़ी कार्रवाई, फरवरी में बंद किए 97 लाख से ज्यादा अकाउंट

नई दिल्ली।
व्हाट्सएप एक बहुत ही पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते समय यूजर्स को सावधानी बरतनी चाहिए, नहीं तो कंपनी उनके अकाउंट को बंद कर सकती है। हाल ही में व्हाट्सएप ने कहा कि उसने फरवरी 2025 के दौरान भारत में 97 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर रोक लगाई। उसने बताया कि इनमें से 14 लाख अकाउंट्स को किसी भी यूजर के शिकायत करने से पहले ही एक्टिव रूप से बंद कर दिया गया। मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अपनी मासिक सुरक्षा रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। व्हाट्सएप ने कहा कि “फरवरी 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप ने अपनी सेवा की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए भारत में 97 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बंद कर दिए। इनमें से 14 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को मंच ने किसी भी यूजर की रिपोर्ट से पहले ही सक्रियता दिखाते हुए बंद कर दिया था।
इसके साथ ही व्हाट्सएप ने प्लेटफॉर्म का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने के सुझाव भी साझा किए हैं। इसने दूसरे लोगों की सीमाओं का सम्मान करना, बल्क और ऑटोमेटेड मैसेज के साथ स्पैमिंग से बचने और ब्रॉडकास्ट लिस्ट का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव दिए हैं। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि यूजर्स को मंच पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और अन्य टेक्नोलॉजी, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों एवं प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि “हमारी लेटेस्ट रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों, उन पर की गई कार्रवाइयों और दुरुपयोग रोकने के लिए व्हाट्सएप के सक्रिय दृष्टिकोण को रेखांकित किया गया है।