IPL में पहली बार दोनों हाथों से गेंदबाजी, इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

नई दिल्ली।
कामिंडु मेंडिस को आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेब्यू कराया और इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया। आईपीएल में पहली बार किसी गेंदबाज ने दो हाथों से गेंदबाजी की है। कामिंडु मेंडिस को 13वें ओवर में पैट कमिंस ने गेंद सौंपी थी और इस खिलाड़ी ने आते ही कमाल कर दिया। इस खिलाड़ी ने वेंकटेश अय्यर को दाएं हाथ से गेंदबाजी की क्योंकि वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अंगकृष रघुवंशी को कामिंडु मेंडिस ने बाएं हाथ से गेंदबाजी की क्योंकि वो दाएं हाथ के बल्लेबाज थे।