कला प्रतिभा अकैडमी ने किया महिलाओं का सम्मान

0

रायपुर।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं वार्षिक सम्मेलन के उपलक्ष में पंजीकृत संस्था शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य भर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों जिसमें लगभग 110 सम्माननीय जनों का सम्मान किया गया महिला वर्ग को सशक्त नारी सम्मान व पुरुष वर्ग को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया संस्था के संरक्षक परसराम साहू ,संस्थापक संजय कुमार मैथिल अध्यक्ष मीना भारद्वाज के संयोजन में कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  पुरंदर मिश्रा, अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर विजय खंडेलवाल एवं विशेष अतिथि  ध्रुव कुमार शर्मा समाजसेवी  निधि चंद्राकर समाजसेवी एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री जागेश्वरी मढरिया मेश्राम के आथित्य में कार्यक्रम सफल हुआ इस अवसर पर राज्य भर के विभिन्न जिलों के शिक्षक शिक्षिका एवं उत्कृष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे संस्था के संस्थापक संजय कुमार मैथिल राष्ट्रपति पुरस्कृत, अध्यक्ष मीना भारद्वाज, संरक्षक परसराम साहू तथा प्रमुख प्रदेश पदाधिकारी विनीता उईके डॉ राजेंद्र पाटकर मोहित शर्मा सुश्री कुमारी गंजीर प्रज्ञा शर्मा ,मधु देवांगन , महेत्तरलाल देवांगन, महादेव जायसवाल शशि कला पांडे, दिनेश कुरेटी, हेमा चंद्रवंशी ,वर्षा जैन ,सुनीता जनार्दन ,जय  देवांगन, नंदिनी देशमुख, योगेश्वर साहू ,लोकनाथ ताण्डेय ,तुलसी साहू, हेमंत साहू, ईश्वरी देवांगन ,मनीषा वाईकर, देवराव वैद्य, नारायण प्रसाद पांडे, संतोष साहू तथा संजय मैथिल, मीना भारद्वाज व दिनेश कुरेटी के सफल मंच संचालन से कार्यक्रम मनोरंजक एवं सफल रहा साथ ही इस अवसर पर राज्य भर के शिक्षकों जिसमें शांति कुमार साहू पुष्पेंद्र सिंह राजपूत,चंद्रकला शर्मा ,सीमा शर्मा ,धर्मेंद्र श्रवण,हरीश साहू, सुश्री रेखा शर्मा, विजय लांझियाना, धनेश रजक, रामलाल साहू, इंदिरा चंद्रवंशी वेद कुमारी साहू आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *