जयस्तंभ चौक से मरीन ड्राइव तक दौड़कर दिया समता का संदेश

0

रायपुर।

छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति द्वारा समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जयस्तंभ रायपुर से लेकर मरीन ड्राइव तक दौड़ प्रतियोगिता Transgender Pride Run 2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए समुदाय के साथ विभिन्न हितधारकों ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए विभिन्न स्वयसेवी संगठन तथा महाविद्यालय के छात्र सम्मलित हुए। इस दौड़ के दौरान सभी प्रतिभागियों को लोगों ने नारे लगाकर प्रोस्ताहित किया । दौड़ में शामिल होने वालों के लिए जयस्तंभ से लेकर मरीन ड्राइव तक जूस और आपातकालीन चिकित्सा की व्यवस्था की गई थी। समाज को समता का संदेश देने के लिए सभी लोगों ने एक साथ जयस्तंभ चौक से मरीन ड्राइव तक दौड़ लगाई । इसके बाद मरीन ड्राइव रायपुर में सांस्कृतिक व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक रैदास जी उपस्थित थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से आए कलादलों ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति योगी एवं ग्रुप के कलाकारों द्वारा की गई। इसके बाद गोला फेक के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के अगले कड़ी में पारस ग्रुप एवं साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ के 12 महीना में होने वाले त्योहारों के थीम पर आधारित बारहमासी गीत की प्रस्तुति की गई. बारहमासी गीत के पश्चात रंगोली प्रतियोगिता में जीते प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति के अध्यक्ष विद्या राजपूत ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इस कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के समुदाय के व्यक्ति आपस में संगठित होते हैं तथा समुदाय के अंदर एक एकात्मता की भावना बढ़ती है। कार्यक्रम में युवा कोचिंग के संस्थापक राजीव सर ने तृतीय लिंग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी प्रदान की। सुबह 7 बजे से 8 बजे तक जयस्तंभ से लेकर मरीन ड्राइव तक हुए दौड़ प्रतियोगिता के सभी गुप ट्रांसमेन, ट्रांसवूमेन, ट्रांसजेंडर तथा QUEER समूह के सदस्यों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। उसके बाद स्वरागिनी ग्रुप के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथि मैट्स यूनिवर्सिटी से कमलेश गोगिया , दुर्गा कॉलेज से प्रोफेसर सुनीता चंसोरिया  मनोज कुमार, आईआरएस, सहायक आयुक्त  पंकज चोपड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जैन संगठन] अमिताभ दुबे, अध्यक्ष, ग्रीन आर्मी ,सुश्री श्रद्धा नायक सामाजिक कार्यकर्ता, प्रीतम महानंद सामाजिक कार्यकर्ता अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले वॉलिंटियर, जैसे युवा (YUVA) के प्रतिनिधि, NSS दुर्गा कॉलेज के विद्यार्थी तथा पुलिस विभाग से एक प्रतिनिधि का भी सम्मान किया । इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले समस्त कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम के बाद छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की प्रेसीडेंट विद्या राजपूत द्वारा धन्यवाद किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *