रंगोली और मेहंदी में दिखा ट्रांसजेंडर का टैलेंट

रायपुर।
छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति द्वारा समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ट्रासंजेडर व्यक्तियों के हुनर को पहचान देने के लिए प्रतिभा – ट्रांसजेंडर हुनर की पहचान.. नामक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन रायपुर सरोना स्थित गरिमा गृह शेल्टर होम के परिसर और सभागृह में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेहंदी प्रतियोगिता, गोला फेक, रंगोली प्रतियोगिता तथा मेकअप प्रतियोगिता शामिल थे। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से ट्रांसजेंडर व्यक्ति शामिल हुए थे. अलग-अलग निर्णायक समूहों द्वारा इन प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय , तृतीय तथा चतुर्थ स्थान में आने वाले विजेताओं को 29 मार्च 2025 मरीन ड्राइव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
इसी प्रकार गोला फेंक , रंगोली प्रतियोगिता तथा मेकअप प्रतियोगिता में भी प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वालों को भी मरीन ड्राइव रायपुर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। एक दिवसीय इस आयोजन में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने मेहंदी प्रतियोगिता के दौरान बड़े ही बारीकी से और बहुत ही उम्दा तरीके से लोगों के हाथों में मेहंदी रचाई और सबकी तारीफें बटोंरी। किसी ने मेहंदी में गुलाब का फूल बनाया, तो किसी ने पशु -वपक्षियों तथा किसी ने पर्वतों और प्रकृति के प्रतीकों के माध्यम से मेहंदी की कला को प्रदर्शित किया । इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में भी ट्रांसजेंडर व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग मुद्दों पर अलग-अलग विषयों पर रंगोली लगाई गई । प्रतिभागियों के अलग-अलग रंगों की रंगोली को देखकर लोगों ने अपने दांतों तले उंगली दबाई।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने इतने सुंदर तरीके से रंगोली बनाए थे कि कि सभी रंगोली जीवंत प्रतीत हो रहे थे । इस प्रतियोगिता में आने वाले आगंतुकों ने ट्रांसजेंडर प्रतिभाओं को देखकर विस्मित हो रहे थे। इस प्रतियोगिता में आने वाले मेहमानों ने प्रतिभागियों के द्वारा किए गए रंगोली कलाकृतियों की खूब तारीख की इसी तरीके से गोला फेक प्रतियोगिता में समुदाय के लोगों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने अलग-अलग दूरी पर अपने गोले फेंके। मेकअप प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने बहुत ही सुंदर तरीके से मेकअप किया, इसमें विशेष रूप से आइब्रो का मेकअप, आंखों का मेकअप, ओठों का मेकअप और ब्राइडल मेकअप मुख्य आकर्षण रहे. इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की अध्यक्ष विद्या राजपूत ने बताया कि समय-समय पर मितवा समिति द्वारा इस तरीके के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है क्योंकि ट्रांसजेंडर व्यक्ति प्रतिभा के घनी होते हैं। यदि उनके प्रतिभा को उचित मंच प्रदान किया जाए तो वह बहुत ही उम्दा तथा उच्च स्तरीय प्रदर्शन करेंगे। रचनात्मक हमारे व्यक्तित्व का हिस्सा होना चाहिए। इस प्रतियोगिता के सहसंयोजक पापी देवनाथ ने बताया कि इस प्रतियोगिता की मुख्य विशेषता यह है कि यह प्रतियोगिता अलग-अलग ग्रुपों के लिए आयोजित हो रहा है जिसमें मुख्य रूप से ट्रांसजेंडर , ट्रांसवूमेन, ट्रांसमेन ततथा पर तथा कोती समुदाय के व्यक्ति सम्मिलित हुए हैं। इन सभी वर्गों के प्रतिभागियों को उचित तथा आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। ट्रांसमेन समुदाय का इस प्रतियोगिता में बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना या दर्शाता है कि आप ट्रांसमैन समुदाय भी समाज के सामने आ रहे हैं। संस्था के सचिव रवीना बरिहा तथा कोषाध्यक्ष गोविंद संडेकर दोनों ने ही बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी उभयलिंगी व्यक्ति अधिकारों का संरक्षण कानून 2019 में कहा गया है कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को अपने समस्त रचनात्मक कार्यक्रमों में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को बराबरी की भागीदारी देनी है । यह कार्यक्रम उक्त अधिनियम का बहुत ही सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कहा जा सकता है।
दिन के प्रतियोगिता के पश्चात शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य भागीदार समाज कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय रक्षा संस्थान थे। इस कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने नृत्य के माध्यम से अपने कला का प्रदर्शन किया । छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य में जहां ट्रांसजेंडर कलाकार ने अपनी कलाकारी दिखाई वहीं कुछ ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने भारत के अलग-अलग राज्य जैसे उड़ीसा, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के लोकगीतों में अपनी प्रस्तुति दी । इसी तरह कई प्रतिभागी ट्रांसजेंडर कलाकार बॉलीवुड के फिल्मी गीतों में भी अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। इसी दौरान सुप्रसिद्ध गज़ल गायक जाकिर भाई ने अपने गजल और भजन के माध्यम से यहां समां बिखेरा। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव रवीना बरिहा द्वारा किया गया। संध्या को किए जाने वाले कार्यक्रम में मुख्य रूप से पारस ग्रुप एवं कलाकार प्रतिमा ग्रुप एवं कलाकार स्वरागिनी ग्रुप एवं कलाकार , चुरकी मुरकी तथा योगी ग्रुप एवं कलाकारों के द्वारा विशेष रूप से प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में संस्था के कोषाध्यक्ष गोविंद सांडेकर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा आए हुए समस्त कलाकारों को प्रतीक चिन्ह और सम्मान देकर के कार्यक्रम का समापन किया गया ।