राजमिस्त्री और मजदूरों के लिए आयोजित स्वास्थ्य शरीर में 100 लोगों का हुआ चेकअप

कुरूद।
जेके लक्ष्मी सीमेंट के डीलर बिल्डिंग एसोसिएट्स एवं जेके लक्ष्मी कंपनी के अधिकारियों ने राजमिस्त्री मजदूर संघ के स्वास्थ्य शिविर में जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी के सिविल इंजीनियर पुनुश्वर वर्मा, सेल्स ऑफिसर विकास साहू कुलेश्वर साहू हरीश साहू, राजमिस्त्री और मजदूरों का स्वास्थ्य चेकअप करवाते हुए उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश एवं शान द्वारा प्रदत योजनाओं का पूरा लाभ लेने के बाद कहीं। जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी द्वारा आयोजित राजमिस्त्री मजदूर संघ के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भानु चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि के मुख्य आथित्य थे एव आशीष केला राज मिस्त्री मजदूर संघ के संरक्षक सुमन लाल सुंदर अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के आथित्य में आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि भानु चंद्राकर ने प्रदेश की राजमिस्त्री मजदूर के लिए अच्छी से अच्छी योजनाओं को लाने वाली साय सरकार की योजनाओं को बताते हुए राज मिस्त्री मजदूर में भाइयों से उनका लाभ लेने की बात कही। साथ उन्होंने ऐसे स्वास्थ्य शिविर के लिए कंपनी की प्रशंसा की इस दौरान भानु चंद्राकर ने खास तौर पर उपस्थित मजदूर यूनियन के सदस्यों को और परिजनों को भी नशे से दूर रखना और अपने परिवारजनों को भी नशे से दूर रखने की हिदायत देते हुए कहा कि आजकल के नए-नए नशे के तरीके घर परिवार और समाज के लिए बेहद घातक हैं जिससे दूर रहकर ही हम अपना जीवन स्तर ऊपर उठा सकते हैं। इस शिविर में 100 से भी अधिक मजदूर भाइयों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। मेडिकल टीम में डॉ शबीर कुरैशी और सहायक अरविंद, तुषार संदीप तथा मजदूर संघ के राधे पटेल, बुधारूराम साहू भूषण सिन्हा , लल्लू साहू चेतन पटेल हीराधर साहू आदि उपस्थित थे।