विधायक गुरु खुशवंत साहेब के जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ

आरंग।
सतनामी समाज छत्तिसगढ युवा प्रकोष्ठ ने आरंग विधायक विधायक धर्मगुरु युवराज गुरु खुशवंत साहेब मंत्री दर्जा प्राप्त प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के जन्मदिन पर उनके निवास स्थान पर बधाई देने पहुंचे गुरु के साथ उनके निवास में परम् पूज्य धर्म गुरु राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब के सानिध्य में जन्मदिन मनाया। आदरणीय विधायक से गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिन की आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस असवर पर प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे, प्रदेश बॉडी से महामंत्री राजा राज बंजारे, राकेश बघेल जिला अध्यक्ष रमेश जांगड़े कुलदीप मारकंडे मोना खांडे, गोपाल कुर्रे,अजय जांगड़े शंभु सतनामी, राहुल माहेश्वरी, प्रीतम बारले, रजत,एवं बड़ी संख्या में साथीगण उपस्थित हुए।