शहरी स्वास्थ्य पर जनप्रतिनिधियों की उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

बिरगांव।
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन बिरगांव द्वारा 26 मार्च को, शहरी स्वास्थ्य पर जनप्रतिनिधि की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बिरगांव नगर निगम में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम नागरिक नंद लाल देवांगन, अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी, व विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश साहू, नेता प्रतिपक्ष रहे। निगम आयुक्त युगल किशोर, एवं उरला स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुनील साहू ने संयुक्त रूप से कार्य कर मौसमी बीमारी पर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की बात कहीं। जिला प्रबंधक स्वतंत्र राहंगडाले द्वारा शहरी स्वास्थ्य के कार्यों का प्रेजेंटेशन किया गया और मातृत्व स्वास्थ्य , टीकाकरण, वैलनेस गतिविधि, आयुष्मान कार्ड, टी बी, कुष्ठ, आभा आई डी बनाने तथा स्वच्छता एवं पेय जल जांच में नगर निगम जनप्रतिनिधियों से सहयोग एवं जन जागरूकता किए जाने की अपील की। राहंगडाले द्वारा पार्षद गणों से आवश्यक सुझाव एवं चर्चा के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिरगांव को बेहतर स्थिति में रखने और कार्य करने पर जोर दिया गया। महापौर नंद लाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वत किया। कार्यकम के अंत में आभार व्यक्त, कार्यकम प्रबंधक स्वतंत्र राहंगडाले द्वारा किया गया। इस अवसर पर उरला सेक्टर के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।