अक्षय की Jolly LLB 3 की रिलीज़ डेट से उठा पर्दा जाने कब होगी रिलीज

नई दिल्ली।
जॉली एलएलबी 3 की जब से अनाउंसमेंट हुई है, तभी से इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के पहले दो पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए थे और इसने दर्शकों के दिलों पर भी अमिट छाप छोड़ी थी। ऐसे में तीसरी फिल्म का इंतजार करना लाज़मी था। जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
यह मूवी इस साल सिनेमाघरों में 19 सितंबर को दस्तक देने के लिए तैयार है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म में अक्षय कुमा और अरशद वारसी लीड रोल में हैं। अक्षय जहां जॉली मिश्रा का किरदार निभाएंगे, वहीं अरशद जॉली त्यागी के रूप में दिखाई देंगे।