बदले गए सलमान खान की सिकंदर के राजनीतिक सीन

नई दिल्ली।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को सेंसर बोर्ड ने UA 13+ सर्टिफिकेट के साथ बिना किसी कट के मंजूरी दी है। हालांकि, राजनीतिक सीन में कुछ बदलाव किए गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘होम मिनिस्टर’ में ‘होम’ शब्द म्यूट किया गया और राजनीतिक पार्टी की होर्डिंग ब्लर की गई है। एक्शन और डायलॉग्स को बिना बदलाव के मंजूरी मिली। फिल्म की लंबाई 2 घंटे, 15 मिनट, 46 सेकंड बताई जा रही है. सत्यराज विलेन के रोल में हैं, जबकि रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 30 मार्च को ईद पर रिलीज होगी।