भूपेश बघेल, देवेंद्र यादव समेत कई आईएएस, आईपीएस अफसरों के घर सीबीआई का छापा

0

रायपुर।

 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और पांच आईपीएस अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव, आईपीएस आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा, प्रशांत अग्रवाल सहित दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर सीबीआई ने छापा मारा है। महादेव सट्टा ऐप मामले में टीम ने दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई की 10 से अधिक टीमें 26 मार्च की तडक़े रायपुर से निकली थीं। एक टीम रायपुर स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंची।

 इसके बाद बाकी टीमें भूपेश बघेल के भिलाई तीन पदुम नगर स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित बंगले, आईपीएस अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित बंगले और उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पहुंचीं। सीबीआई की ये पूरी कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप के संचालन और उससे जुड़े रुपए के लेनदेन को लेकर है। देवेंद्र यादव और भूपेश बघेल के यहां समर्थकों की भीड़ फिर पहुंचने लगी है। सीबीआई ने भूपेश बघेल के ओएसडी रहे मनीष बंछोर तथा उनकी उप सचिव रही सौम्या चौरसिया के निवास पर भी छापा मारा है।

पूर्व सीएम के कार्यालय ने किया ट्वीट
पूर्व सीएम के कार्यालय ने एक ट्वीट भी जारी किया है। जिसमें लिखा- अब सीबीआई आई है। अहमदाबाद में होने वाली कांग्रेस की बैठक के लिए गठित ड्राफ्टिंग कमेटी की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है। वहीं मामले को लेकर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई को भेजा है।

पूर्व डिप्टी सीएम ने कसा तंज
मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का ट्वीट किया है। लिखा- बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश की छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है।प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है। इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *