शाकिब अल हसन की संपत्ति जब्त करने के आदेश धोखाधड़ी के आरोप के चलते कोर्ट फरमान

0

नई दिल्ली। 

बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक कानूनी विवाद में अब उनकी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पिछले साल छात्रों के नेतृत्व वाले विद्रोह में सत्ता से बेदखल कर दिया गया था और वह पड़ोसी देश भारत में आ गई थीं। शाकिब उनकी अवामी लीग पार्टी के पूर्व सांसद हैं। शेख हसीना की पार्टी से शाकिब के संबंधों ने उन्हें सार्वजनिक गुस्से का निशाना बना दिया। उनके बारे में कहा गया कि वह प्रदर्शनकारियों पर घातक पुलिस कार्रवाई के लिए दर्जनों हत्या के मामलों में शामिल थे। हालांकि इनमें से उनके ऊपर कोई आरोप नहं लगाया गया, लेकिन वर्तमान में उन पर 300,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक के चेक बाउंस करने के धोखाधड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं।

राजधानी ढाका में एक मजिस्ट्रेट ने सोमवार को संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया। जनवरी में अदालत द्वारा शाकिब के गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। जब शेख हसीना की सरकार को गिराया गया था, तब शाकिब कनाडा में एक घरेलू टी20 क्रिकेट लीग में खेल रहे थे और तब से बांग्लादेश नहीं लौटे हैं। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने कुल 712 विकेट लिए हैं। हाल ही में शाकिब को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की सभी प्रतियोगिताओं और द हंड्रेड में फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति दे दी गई है। इससे पहले उन्हें अपनी गेंदबाजी एक्शन के कारण निलंबन झेलना पड़ा था। बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने सितंबर 2024 में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एक मैच खेला था और अंपायरों ने उनकी रिपोर्ट की थी। अब इस मामले में उन्हें राहत मिल चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *