CG में 4 करोड़ की ठगी: 7 साल से फरार चिटफंड कंपनी PACL के डायरेक्टर्स गिरफ्तार, देशभर में 70 हजार करोड़ से अधिक का कराया था निवेश

0

आरोपियों ने PACL (प्रिंसिपल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) नामक एक वित्तीय कंपनी के माध्यम से देशभर के निवेशकों से भारी मात्रा में निवेश एकत्र किया. कंपनी ने निवेशकों को दोगुना पैसा और उच्च ब्याज देने का लालच दिया था, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 70,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ लेकिन यह पैसा निवेशकों को वापस नहीं किया गया।

छ्त्तीसगढ़ में 4 करोड़ से अधिक की ठगी

यह मामला 2018 में रतनपुर थाना में दर्ज हुआ, जब शिकायतकर्ता अनिल मधुकर ने यह आरोप लगाया कि PACL कंपनी ने 1449 निवेशकों से 42,78,451 रुपये इकट्ठा किए थे, लेकिन उस राशि को वापस नहीं किया गया. मामले की जांच के दौरान, PACL कंपनी के डायरेक्टरों निर्मल सिंह भंगू, त्रिलोचन सिंह उर्फ तरलोचन, अनिल चैधरी लेधा, सिकंदर सिंह ढिल्लन और जोगींदर टायगर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अन्य फरार आरोपी कम्पनी के डायरेक्टरों की लगातार पतासाजी की जा रही थी. इसी दौरान रतनपुर पुलिस को सूचना मिली कि दोनों फरार आरोपी जिला जेल में बंद हैं, जिसके बाद अदालत से अनुमति प्राप्त कर अभिरक्षा में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. गुरमित सिंह (60 वर्ष), मौर्या इन्क्लेव, दिल्ली.
  2. सुब्रतो भट्टाचार्य (64 वर्ष), साउथ सिटी, गुरूग्राम, हरियाणा.

देशभर में लोगों को 70 हजार करोड़ का लगाया चूना

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि PACL कंपनी ने पूरे भारत से लगभग 70,000 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे. रतनपुर पुलिस अब इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *