नवभारत नव उल्लास कार्यक्रम के तहत शासकीय प्राथमिक शाला तागा में नव साक्षरों की परीक्षा का आयोजन

तागा।
नवभारत नव उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला तागा में महा परीक्षा अभियान के तहत नव साक्षरों की परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुबह 12:00 बजे तक 12 से 15 नव साक्षर परीक्षा में शामिल होने के लिए शाला पहुंचे।
संकुल केंद्र तागा के समन्वयक अनुभव तिवारी द्वारा परीक्षा महा अभियान की नियमित मॉनिटरिंग किया गया । इस अवसर पर नव साक्षर वेदराम भैना ने बताया कि परीक्षा में शामिल होकर उन्हें आत्मसंतुष्टि का अनुभव हुआ और उन्होंने आगे भी निरंतर अध्ययन जारी रखने का संकल्प लिया।
संकुल केंद्र तागा के अंतर्गत पौना और तागा में भी इस परीक्षा महा अभियान का आयोजन किया गया। परीक्षा में सुचारू व्यवस्था के लिए दिनेश तिवारी, मधुकर मधु, कारकेल रामचरण और सूर्यवंशी द्वारा परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
परीक्षा के सफल आयोजन ने नव साक्षरों में पढ़ाई के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास को मजबूत किया। इस अभियान के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूकता और समर्पण को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।