बही गांव में किसान सम्मेलन एवं समापन समारोह का आयोजन हुआ

0

नगरी। 

धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के बहीगांव गांव में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन प्रोजेक्ट के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किसान सम्मेलन एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 1500 किसानों ने भाग लिया और अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने कहा कि इस पहल से जुड़कर किसानों ने अपनी आजीविका में उल्लेखनीय सुधार किया है। उन्होंने उल्लेख किया कि किसानों ने खेतीबाड़ी के साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन और अन्य गतिविधियों को अपनाकर अपनी आय के स्रोतों में विविधता लाई है। 

समारोह में प्रीती दुर्गम एस डी एम् जनपद नगरी (जिला पंचायत धमतरी ), करुणा सागर पटेल जनपद सीईओ (जिला पंचायत धमतरी) एवं अन्य विभागीय अधिकारी और एच डी एफ सी बैंक बिजनेस हेड अभय कुमार तथा एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन CSR मैनेजर प्रशांत बर्मन जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए गाँव स्तर पर हुए विकास और अभिसरण की सराहना की। सहयोगी संस्था प्रदान से मनोज कुमार, मसरूर अहमद, जेम्स तिग्गा, अरुणा मिंज, शिबम झा, अजित गौतम, रुपेश कुंडू, दीपक कुराल, रश्मीन कुमार राज एवं सभी प्रदान स्टाफ, तथा अन्य कार्यकर्ता साथीगणों की भी विशेष भूमिका रही।

कार्यक्रम के दौरान 50 गांवों के किसानों को उन्नत सब्जी उत्पादन, दलहन-तिलहन खेती, मशरूम, पशुपालन एवं अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, सभी अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और बहीगांव के महिला किसान एवं अन्य गांवों से आए किसानों ने खेतों में क्षेत्र भ्रमण किया जहाँ उन्होंने सब्जी नर्सरी शेड, सब्जी खेती, पशुपालन, मशरुम, मछली पालन, पंपसेट और ड्रिप, स्प्रिंकलर सिंचाई, सोलर लिफ्ट सिंचाई तथा किसान टूल बैंक के माध्यम से उन्नत विधि से कृषि और सब्जी खेती के विस्तृत परिणामों पर चर्चा की और आजीविका संवर्धन को महशुस किया और बहीगांव एवं अन्य गाँव के समृद्ध किसानों के अनुभव साझा से प्रेरित हो कर स्वयं एवम् अपने गांवों में भी इसी तरह के विकास और खुशहाल जीवन की ओर बढ़ने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए थे, जो आकर्षण का केंद्र बने। इन स्टॉलों में शासकीय योजनाओं, INRM मॉडल, एकीकृत आजीविका मॉडल, सब्जी खेती मॉडल, मशरूम मॉडल, उद्यमियों द्वारा प्राकृतिक खेती और पशुओं का घरेलू उपचार, ड्रिप/स्प्रिंकलर टपक सिंचाई मॉडल शामिल था।

प्रदान संस्था से आए शिवम् झा ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में जिला पंचायत, जनपद पंचायत,राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान), एचडीएफसी बैंक परिवर्तन और प्रदान संस्था के माध्यम से नगरी विकासखंड के 50 ग्रामों के 6000 से अधिक किसानों की आजीविका संवर्धन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पहल में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन द्वारा कृषि, सिंचाई, उद्यमिता और सोलर लाइट हेतु लक्षित परिवारों को प्रत्यक्ष वित्तीय सहयोग प्रदान किया गया है। इसके साथ ही, परिवार आधारित योजनाओं के निर्माण के माध्यम से शासन के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अभिसरण करके परिवारों की सतत आजीविका संवर्धन का कार्य सुनिश्चित किया गया है।

समापन समारोह एवं किसान सम्मेलन के आयोजन से कृषकों को खेती-बाड़ी के अनुभवों को साझा करने और संयुक्त रूप से मंथन करने का एक मंच प्राप्त हुआ जिसमें जैविक खेती पर विशेष जोर दिया गया, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हुई। कृषि विभाग, पशु विभाग, मत्स्य विभाग और उद्यान विभाग से किसानों को लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा, जिससे वे धान फसल के अलावा सब्जियों, मशरूम खेती और पशु पालन पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। किसानों ने बिना रासायनिक खाद और कीटनाशक के फसल उगाने, स्थानीय स्तर पर खाद और कीटनाशक बनाने तथा सब्जियों को बाजार में बेचने जैसी जैविक विधियों को अपनाया।

 

कृषि उत्पादक संगठन बना कर कृषि उत्पादों को किसानों से लेकर बाजार (मंडी) तक बेचने की व्यवस्था की जा रही है। तीन वर्षों के दौरान एचडीएफसी बैंक परिवर्तन की मदद से कृषि में पंप, शेडनेट घर और नाडेप, पशुपालन में मुर्गी और मुर्गी घर बनाने के सामान, मछली पालन में बीज सामग्री, मशरूम खेती में बीज, ड्रम और प्रशिक्षण आदि सहयोग मिला, जिसकी सराहना महिला किसानों ने की। अन्य शासकीय विभागों जैसे बिहान, मनरेगा विभाग, कृषि विभाग, पशु विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग आदि द्वारा अभिसरण की सराहना और धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

इस किसान सम्मेलन एवं समापन समारोह ने किसानों को न केवल अपने अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान किया, बल्कि उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों और आधुनिक उपकरणों से अवगत कराकर उनकी उत्पादकता और आजीविका में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, समारोह के अंत में सभी दीदीयों ने एचडीएफसी बैंक परिवर्तन, प्रदान संस्था, जिला प्रशासन, जनपद प्रशासन और अतिथियों का इस समृद्धि यात्रा के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *