सरस्वती शिशु मंदिर तागा में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई आठवीं कक्षा की परीक्षा

तागा।
सरस्वती शिशु मंदिर, तागा में आठवीं कक्षा की माध्यमिक शिक्षा परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। परीक्षा का संचालन केंद्र अध्यक्ष एस.के. करियारे के नेतृत्व में किया गया। परीक्षा केंद्र का निरीक्षण रामनाथ खरे, संकुल प्राचार्य तागा द्वारा किया गया, जिसमें परीक्षा का संचालन पूरी पारदर्शिता और शांतिपूर्ण माहौल में होना पाया गया।
निरीक्षण के दौरान संकुल प्राचार्य ने परीक्षा कक्षों का जायजा लिया और छात्रों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने केंद्र अध्यक्ष एस.के. करियारे और शिक्षकों द्वारा परीक्षा की अनुशासित व्यवस्था की सराहना की।
इस अवसर पर सरोज कुमार यादव, कैलाश चौबे, कश्यप सहित सरस्वती शिशु मंदिर के अन्य आचार्य भी उपस्थित रहे। सभी ने परीक्षा की सुव्यवस्थित व्यवस्था में सहयोग दिया और परीक्षार्थियों को निष्पक्ष वातावरण में परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया।
परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया। परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा दी। विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा को निष्पक्ष और सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की थीं।
परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं ने कहा कि परीक्षा का वातावरण अनुशासित और सुविधाजनक था, जिससे उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिला।