विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस: काली बाड़ी रायपुर में दंत शिविर का आयोजन

रायपुर।
विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर काली बाड़ी रायपुर में एक दंत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख संबंधी जानकारी दी गई और जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं के दांतों के रख-रखाव, बच्चों के दांतों के दशान से बचाव और कैंसर जैसी बीमारी के बारे में बताया गया।एमएमआई और आदर्श नर्सिंग कॉलेज के बच्चों द्वारा नक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। साथ ही, ओरल हाइजीन किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. निर्मला यादव, डॉ. सुखदेव, दंत चिकित्सक डॉ. पल्लवी, डॉ. यशस्वी, डॉ. ललिता, मंजुलता बघेल,रजिया शेख, विनय शर्मा, सुकृता वर्मा, हॉस्पिटल कंसल्टेंट, और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।इस अवसर पर दंत चिकित्सा स्पेशलिस्ट डॉ. पल्लवी साहु ने कहा, “मौखिक स्वास्थ्य हमारे समग्र स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें अपने दांतों और मुख के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और नियमित जांच करानी चाहिए।”इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मौखिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ मौखिक आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था।