दो लाख एल बी संवर्ग के एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन का प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 23 मार्च को

रायपुर।
संगठन के वार्षिक अधिवेशन एवं आमसभा में कई निर्णय भी होंगे पारित।गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग 122201956673 का बैठक 16 मार्च 25 रविवार को कोनहेर गार्डन बिलासपुर में आयोजित हुआ । बैठक में संगठन को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्रदान किये जाने पर खुसी जाहिर किया और सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने बताया कि GEWA एल बी संवर्ग का एकमात्र संगठन है जिसे छ ग शासन ने मान्यता दिया आज राज्य में करीब दो लाख शिक्षक एल बी संवर्ग कार्यरत है,। संगठन के प्रदेश सचिव राधेश्याम टंडन व प्रदेश उपाध्यक्ष भोलाराम मरकाम ने बताया कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग का कार्यकाल तीन वर्ष पूर्ण होने पर संगठन का प्रांतीय चुनाव 23 मार्च को आरंग रायपुर सतनाम भवन मे होगा । बैठक में चुनाव का सफल संचालन हेतु नरेंद्र कुमार जांगड़े ब्याख्याता SCERT को चुनाव अधिकारी व डोम प्रसाद कश्यप जिला अध्यक्ष स्वास्थय सयोजक कर्मचारि संघ मुंगेली को सहायक निर्वाचन अधिकारी , अंजू लता टंडन को सहयोग करने मनोनीत किया गया , संगठन सचिव सनत बंजारे ,महामंत्री बसंत बंजारे ने बताया कि चुनाव में राज्य के सभी शासकीय ,कर्मचारी एवं अधिकारी , तथा शिक्षक,एल बी व अन्य शासकीय सेवक भी सदस्य बनकर शामिल हो सकते है ,।गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन GEWA का सदस्यता अभियान 17 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू की जा चुकी हैं जो 21 मार्च तक ओपन रहेंगी । संगठन के निर्धारित प्रोफार्मा को भरकर मात्र 120 रुपये ऑनलाइन भुगतान कर , सदस्य बन सकता है ।बैठक में डॉ कुंज किशोर ,कृष्णकुमार जांगड़े ,ईश्वर प्रसाद खरे महेंद्र शास्त्री ,प्रकाश मनहर ,मनमोहन अनंत, दिलीप जाटवर सहित सैकड़ों शिक्षक ,कर्मचारी शामिल रहे । प्रांतीय अधिवेशन सह आमसभा आयोजन एवं भोजन ब्यवस्था सहित सम्पूर्ण जिम्मेदारी संगठन के रायपुर जिला अध्यक्ष एवन बंजारे तथा संगीता पाटले महिला प्रकोष्ठ को दी गई।उक्त जानकारी बिलासपुर संगठन के जिला अध्यक्ष बसंत जांगड़े ने दी
सादर प्रकाशन के लिए
कृष्णकुमार नवरंग
प्रदेश अध्यक्ष
गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग
मो7898154376