सरकारी अस्पताल में बढ़ रहा मरीजों एवं लोगों का भरोसा

रायपुर।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला में स्थानीय पार्षद महोदय ( बेदराम साहू ) ने अपनी पत्नी की डिलीवरी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला में कराई, जिनका ANC जॉच एवं इलाज विगत 9 महीने से चल रहा था | उन्हें सीकलिंग ट्रेट एवं 9 वर्ष पश्चात हाई रिस्क प्रेग्नेंसी कंसीव हुआ था | ANC जाँच तथा सम्पूर्ण सुविधा स्वास्थ केंद्र में ही चल रहा था, डिलीवरी का समय आने पर जांच करने पर पता लगा कि सामान्य डिलीवरी हो सकती है जिसका शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरला की टीम ने मैनेज किया एवं सफलता पूर्वक डिलीवरी 15th मार्च-25 को कराया गया। प्रसव उपरांत माँ एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं तथा नॉर्मल डिस्चार्ज किया गया। इस सम्बंध में पार्षद महोदय द्वारा पूरे टीम टीम को धन्यवाद देते हुए बहुत अच्छा स्वास्थ्य सुविधा मिला एवं उरला के पूरे टीम की सराहना की |