होली मिलान समारोह में कार्यकर्ताओ संग जमकर थिरके विधायक चैतराम अटामी

0

दंतेवाड़ा। 

विधायक चैतराम अटामी द्वारा आज होली मिलान समारोह का आयोजन आम बगीचा बिंजाम रोड चितालंका में किया गया जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता समेत समस्त भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए | विधायक चैतराम अटामी अलग अंदाज में होली गीतों पर कार्यकर्ताओ संग नृत्य करते एवं रंग गुलाल खेलते नजर आये | विधायक चैतराम अटामी को बेहद सरल अंदाज में ग्रामीणों संग रंग गुलाल खेलते एवं साथ में नृत्य करते देख उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधि भी अपने आप को रोक न पाये और जमकर नाचे | प्रतिवर्ष की भांति विधायक चैतराम अटामी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का भारी संख्या में लोगो ने आनंद लिया,नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए,दंतेवाड़ा जिले के नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायत में प्रचंड जीत के बाद होली मिलन समारोह में भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि जश्न मनाते दिखे | विधायक चैतराम अटामी ने सभी को होली पर्व की एक बार फिर शुभकामनाये व बधाई दी | विधायक चैतराम अटामी ने कहा की क्षेत्र की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से हाल ही संपन्न हुए चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है और होली पर्व के अवसर पर हम सब एकत्रित होकर खुशियां बाँट रहे है,प्रसन्नता के साथ साथ जिम्मेदारी भी बड़ी है क्षेत्र के विकास,जनता की मुलभुत सुविधाएं को लेकर पक्ष हो या विपक्ष सभी का सहयोग मिलना चाहिए निरंतर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के सहयोग से एक परिवार की तरह जनता की सेवा करते हुए विज़न के साथ दंतेवाड़ा जिले का सर्वागीण विकास करेंगे |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *