कैलाशनगर में धुमधाम के साथ संपन्न हुआ होलिका दहन

0

दंतेवाड़ा।

 बुराई पर अछाई की जीत एवं अनेकता में एकता को दर्शाता प्रेम, सदभाव एवं सामाजिक समरसता के प्रतीक का पर्व होलिका दहन कैलाश नगर में धुमधाम के साथ मनाया गया। पर्व के खास मौके पर गुरूवार 13 मार्च को नगर के वार्ड नंबर 15 में अनिल बंजारा किराना चौक पर स्थित रिक्त भूमि पर पहली बार होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसे लेकर वार्डवासियों में खासा उसाह देखा गया। 

होलिका दहन पर्व के मद्देनजर कैलाशनगर के रहवासियों ने उक्त  स्थल की साफ सफाई पूर्व में ही करवा लिया था। होलिका दहन के दिन युवा टीम मिलजुलकर सबके सहयोग से होलिका दहन की तैयारी में जूट गए थे। होलिका दहन स्थल को तोरा आदि से सजाया गया। लाईटिंग एवं साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई थी। होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल होने एवं कार्यक्रम को देखने बड़ी संया में केवल कैलाशनगर वार्ड के रहवासी ही नहीं बल्कि अय मोहों के लोग भी पहली बार आयोजित हो रहे होलिका दहन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। रााि 11:30 बजे शुभ मुहूर्त के शुरू होते ही पंडित श्री विजय पाािग्राही ने मन्त्रोचार आरंभ किया जिसके बाद महिलाओं ने एवं अय भक्तगणो ने धूप, दीप, नैवेद्य जलाकर होलिका की पूजा की और जैसे ही होलिका जली उसके चारों ओर परिक्रमा कर लोगों ने अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना करते धुमधाम के साथ होलिका दहन पूजन किया। होलिका दहन पूजन उपरांत सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। जिसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे पर सूखा रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शामिल होने नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद पंकज राजा शर्मा भी उपस्थित हुए थे। शर्मा ने भी इस अवसर पर सभी वार्डवासियों को होली की बााई एवं शुभकामनांए दी।  होलिका दहन पश्चात देर रात तक युवा होली रिमिक्स गाने पर नाचते थिरकते होली की मस्ती में सराबोर होते रहे। कार्यक्रम की तैयारी में सबसे ज्यादा मेहनत वार्ड के युवा गुडडा नाग ने की उनके अथक प्रयास एवं मेहनत के चलते ही कैलाशनगर में पहली बार इतने भव्य होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन  संभव हो पाया। इसके लिए सभी वार्डवासियों ने गुडडा नाग की भूरि भूरि प्रशंसा भी की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *