आर्य मैरिज गार्डन में रंगों की बयार धूमधाम से मनी होली

खोखरा।
खोखरा ग्राम केआर्य मैरिज गार्डन में होली का पारंपरिक त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रंगों और गुलाल की बहार में सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और उत्सव का आनंद लिया।
कार्यक्रम में सर्व समाज के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। ढोल-नगाड़ों की गूंज, फूलों की होली और फाग गीतों ने माहौल को सरस बना दिया। मिठाइयों और ठंडाई के साथ इस रंगारंग आयोजन ने सभी को उत्साह से भर दिया।
समारोह में लोगों ने आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया, वहीं पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए होली की महत्ता को भी याद किया गया। इस मौके पर फागुराम थवाईत लखन थवाईत घासीराम देवांगन बैशाखू देवांगन मुन्ना देवांगन छोटेलाल थवाईत रामकिशोर देवांगन दादूराम थवाईत अशोक थवाईत राजेश थवाईत ईश्वर देवांगन इतवारी देवांगन रामचंद देवांगन लखन देवांगन संतोष थवाईत बड़े गुड्डू दिलीप देवांगन उपस्थित रहे।