बर्थडे पार्टी छोड़ Ayan Mukherji को सहारा देने पहुंचे Ranbir-Alia, काजोल के भी नहीं थमे आंसू

0

नई दिल्ली।
Deb Mukherji Last Rites: बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी (Ayaan Mukherji) के पिता और अभिनेता देब मुखर्जी का बीते दिन यानी होली (14 मार्च) पर निधन हो गया। 83 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। खबरों के मुताबिक फिल्म निर्माता लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था।
मगर लंबे वक्त की लड़ाई के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में पूरे बॉलीवुड में मातम का माहौल बन गया है। इस दुखद घटना पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अयान मुखर्जी के घर पहुंचे और उनका दुख शेयर किया। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी अपने करीबी दोस्त अयान मुखर्जी की इस दुख की घड़ी में शामिल हुए हैं।

दोस्त को सहारा देने पहुंचे रणबीर-आलिया

आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि आलिया और रणबीर की अयान मुखर्जी के साथ काफी अच्छी दोस्ती है। आलिया भट्ट हाल ही में पैपराजी के साथ अपना बर्थडे मनाने के बाद अलीबाग में पति रणबीर कपूर के साथ होली और अपना जन्मदिन मनाने निकली थीं। लेकिन दुख भरी खबर सुन वह अपने दोस्त का इस मुश्किल समय में साथ देने के लिए मुंबई लौट आए हैं।

काजोल देवगन भी हुई भावुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी अपने बेटे युग के साथ अयान के मुंबई स्थित घर पर दिखाई दी थीं। सामने आए वीडियो में वो काफी इमोशनल दिख रही हैं। वो जया बच्चन को गले लगाते हुए रो पड़ती हैं। देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार 14 मार्च को जुहू के पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ था, जिसमें अयान के परिवार और करीबी दोस्त जैसे काजोल, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, तनिषा, आदित्य चोपड़ा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन शामिल हुए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *