होली और ईद के मौके पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान फ्री में गैस स‍िलेंडर दे रही सरकार

0

नई दिल्ली।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और रमजान के मौके पर मुफ्त में गैस सिलेंडर रिफिल क‍िये जाएंगे। लखनऊ में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने बताया कि 1.86 करोड़ परिवारों के लिए 1,890 करोड़ रुपये जारी किए जा रहे हैं। इससे इन पर‍िवारों को त्योहार से पहले फायदा मिल सकेगा। सीएम ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 2016 में शुरू की गई थी, जिससे देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिल चुका है। इनमें से करीब दो करोड़ परिवार यूपी में हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने वादा किया था कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को दीपावली और होली पर फ्री गैस सिलेंडर मिलेगा।’ इसके लिए सरकार हर बार 1,890 करोड़ रुपये देती है और सालाना 3,760 करोड़ रुपये बजट से खर्च किए जाते हैं। सीएम योगी ने कहा कि पहले महिलाओं को खाना बनाने में धुएं से परेशानी होती थी। गैस कनेक्शन लेना भी मुश्किल था और र‍िश्‍वत के रूप में 25,000 रुपये तक देने पड़ते थे। लेकिन आज उज्ज्वला योजना की वजह से हर गरीब महिला के पास फ्री गैस कनेक्शन और रिफिल की सुविधा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब 80,000 कोटा राशन की दुकानें हैं, वहां ePOS मशीनें लगाई गई हैं. इससे गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई होती है।उन्होंने यह भी बताया कि 15 करोड़ लोग फ्री राशन योजना का फायदा ले रहे हैं, जो केंद्र सरकार ने चार साल पहले शुरू की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 22 लाख बेटियों को 25,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चार लाख गरीब लड़कियों की शादी करवाई गई है।अब इस योजना के तहत मिलने वाली मदद को 35,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया जाएगा। योगी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने वाली बेटियों को स्कूटी दी जाएगी। इसके अलावा हर जिले में महिला कामकाजी हॉस्टल बनाए जाएंगे, जिनका नाम अहिल्याबाई होलकर के नाम पर होगा। सीएम ने कहा कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) अब 150 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल बढ़ा दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *