भोरे के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में 20 मार्च को होगी विशाल जनसभा

0

हथुआ (गोपालगंज )।

जन सुराज पार्टी जिला कार्यालय कमला राय कॉलेज रोड पेट्रोल पंप के सामने गोपालगंज में पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकारणी सदस्यों, जनसुराजियों की बैठक हुई। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के भोरे स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण 20 मार्च आगमन के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सर्व सहमति से सभी 14 प्रखंडों में कार्यकम संयोजक बनाएं गए, जिनकी देखरेख कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के बेहतर व्यवस्था के लिएअलग से पांच सदस्यीय जन सुराज पदाधिकारियों की कमेटी भी बनी। जनसुराज के प्रवक्ता संजय स्वदेश ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्टी की गोपालगंज टीम पूरी शिद्दत से लग गई है। अधिक से अधिक लोगों तक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संदेश भेजा जाबरहे है। बैठक में नेयाज अहमद, अब्बास अहमद , राधा रमन मिश्र, सुभाष सिंह कुशवाहा, ज्योति जयंती, विकास सिंह, डॉ बिनोद कुमार सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, फुलेश्वर कानू, अशफाक अहमद, बलिराम सिंह, विजय चौबे, डॉ एम हक, रोशन आरा, के. के. मिश्र, मोहन साव समेत अनेक जनसुरजी उपथित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *