आवारा कुत्तों ने 6 साल के मासूम का खाया सिर, मौत

कासगंज।
कासगंज जिले के कोतवाली सोरों क्षेत्र स्थित गांव नगला भभूती से बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर आई है। जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 6 वर्षीय बालिका संध्या पुत्री कुलदीप पर अचानक हमला कर दिया। जिससे बालिका गिर गई और कुत्तों ने उसे नोच-नोच कर लहूलुहान कर दिया। उसके शरीर से मांस नोच कर खा गए। लहूलुहान बालिका चीखती रही लेकिन घटना के समय वहां कोई भी मौजूद नहीं था जो उसे उन मांसाहारी कुत्तों से बचा सके। घायल संध्या की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी जब बालिका के परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।
घायल संध्या को जब देखा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह शौच के लिए गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि गोरहा नहर के पास एक मीट की दुकान है जहां पर ये कुत्ते मीट खाते रहते हैं। मीट विक्रेता बिना लाइसेंस के अवैध रूप से दुकान चला रहा है और कुत्तों को बचा हुआ मीट का टुकड़ा खिलाता है, जिससे ये आवारा कुत्ते हिंसक हो गए हैं और इसी कारण उन्होंने इस 6 वर्षीय बच्ची को घेर लिया और उसका मांस नोचकर मार डाला। सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा। आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।