दिल्ली को मुख्यमंत्री मिलने में लगेगा समय, भाजपा के जल्द निर्णय न लेने की वजह आई सामने

नईदिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद भी नई सरकार के गठन की स्थिति साफ नहीं हुई है। नए मुख्यमंत्री व मंत्रियों के नाम को लेकर कयास लगते रहे। वहीं, माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के अमेरिका से लौटने के बाद इस संबंध में कोई निर्णय होगा। नई सरकार को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंत्रणा जारी है। रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर चर्चा चल रही है। नई दिल्ली से आप संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। चुनाव परिणाम आने के कुछ देर बाद अमित शाह से मिले थे। रविवार को उन्होंने एवं नवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। रविवार देर शाम राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने दिल्ली के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की थी।