विवाद के बाद Youtube से डिलीट हुआ India’s Got Latent का वीडियो, मुंबई पुलिस ने समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया को पूछताछ के लिए बुलाया

0

नई दिल्ली।

यूट्यूबर और पॉडकास्टर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रणवीर इलाहाबादिया के बयान के बाद ये मामला इतना बढ़ गया कि यूट्यूबर समय रैना को अब इस वीडियो को यूट्यूब से डिलीट करना पड़ गया है। एक दिन पहले ही राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी रणवीर इलाहबादिया के कमेंट पर संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को पत्र लिखा था।

समय रैना के यूट्यूब से लेटेस्ट एपिसोड हटा दिया गया है जिसमें बतौर गेस्ट के तौर पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी आए थे। इस दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने विवादित बयान दिया था। जिसके बाद 10 जनवरी को विवाद बढ़ गया। अब समय रैना के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल @SamayRainaOfficial पर ये वाला एपिसोड नहीं है। इसे डिलीट कर दिया गया है।

पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया :
मुंबई पुलिस समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया का पुलिस स्टेशन बुलाया है। लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन स्टेटमेंट के लिए बुलाया है। इस मामले में पुलिस पूछताछ कर इनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा।

क्या था मामला :
एक कंटेस्टेंट से रणवीर इलाहाबादिया ने पैरेंट्स के इंटिमेंसी को लेकर भद्दा सवाल किया था जिसके बाद विवाद शुरू हुआ था। मामला इतना बढ़ गया कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आया तो बाकी के यूट्यूबर ने भी आलोचना की।

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी थी माफी :
इस विवाद को देखते हुए रणवीर ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लोगों से माफी मांगी और कहा था कि वह इस मामले की गंभीरता को समझते हैं। कॉमेडी उनका जॉनर नहीं है। वह इस मामले पर सफाई नहीं देंगे। बल्कि वादा करते हैं कि ऐसी भूल दोबारा कभी नहीं होगी। वह मेकर्स से इसे हटाने की भी अपील करते हैं।

असम में हुई एफआईआर :
समय रैना के शो का विवाद असम से लेकर मुंबई के खार में देखने को मिला। बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील आशीष राय ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई तो असम में भी समय रैना के शो को लेकर एफआईआर दर्ज हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *