पैरोल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

0

दंतेवाड़ा।

थाना बचेली के अपराध क्रमांक 84/2019 धारा 363, 354 भादवि. 12 पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी मुन्ना भास्कर पिता पनकू भास्कर निवासी तेर्रमपारा कटेकल्याण हाल आवराभाटा दंतेवाड़ा जो माननीय न्यायालय के आदेश उपरांत जिला जेल दंतेवाड़ा में सजा काट रहा था। जो आरोपी मुन्ना भास्कर अवकाश (पेरोल) पर आने पश्चात् फरार हो गया था, माननीय न्यायालय से आरोपी का बेमियादी गिरफ्तारी वारंट जारी होने से पुलिस अधीक्षक महोदय गौरव राय जिला दंतेवाड़ा के दिशा-निर्देशानुसार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन दंतेवाड़ा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा, किरन्दुल के मार्गदर्शन में बेमियादी गिरफ्तारी वारंटी मुन्ना भास्कर का लगातार पता तलाश की जा रही थी जो दिनांक 05.02.2025 को वारंटी मुन्ना भास्कर को बचेली सिम्पलेक्स नाला के पास बचेली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जो  दिनांक 06.02.2025 को  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक बेदन सोरी, आरक्षक डमरूधर कश्यप एवं हीरा रात्रे की सराहनीय भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *