17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में होगा महायज्ञ का भव्य आयोजन

हथुआ गोपालगंज।
अखिल विश्व गायत्री परिवार की और हथुआ नगर पंचायत क्षेत्र में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमिपूजन व ध्वजारोहण संपन्न हुआ। भूमि पूजन व ध्वजारोहण का कार्यक्रम हथुआ पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में हुआ। इस मौके पर सैकडों महिलाएं व पुरुषों ने हवन भी किया। महाप्रसाद का वितरण व भंडारे का सफल आयोजन हुआ। गायत्री शक्तिपीठ कुशीनगर, गोपालगंज व मीरगंज के प्रतिनिधियों ने भूमिपूजन का संपूर्ण कायक्रम संगीतमय पद्धति से संपन्न कराया। 24 कुंडीय गायंत्री महायज्ञ 17 से 20 मार्च 2025 को होगा. गायत्री परिवार हरिद्वार से आए प्रतिनिधि मंडल इस महायज्ञ को कराएंगे. इस मौके पर यज्ञ संचालन समिति के अध्यक्ष लक्षमण प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद, कोषाध्यक्ष संजय स्वदेश, सचिव ओम प्रकाश चंद्रवंशी,पार्षद नीरज कुमार, कपिलदेव साह, भोला मास्टर, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, राकेश पटेल, कृषणा साह, बृज किशोर गुप्ता, स्वराज गुप्ता, राजेश पटेल, विजय शंकर गुप्ता समेत अनेक लोगों ने कार्यक्रम की सफलता में अपनी सहभागिता दिखाई।
नि:शुल्क संपन्न कराये जाएंगे संस्कार
यज्ञ संचालन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि इस महायज्ञ में हजारों लोग शामिल होंगे और विभिन्न तरह के संस्कार जैसे नामकरण, उपनयन, विद्यारंभ संस्कार आदि नि:शुल्क संपन्न कराये जाएंगे. संस्कार संपन्न कराने के लिए संस्कारशाला भी बनाई जाएगी।
नागरिकों के लिए सौभाग्य की बात
यज्ञ संचालन समिति के उपाध्यक्ष ने बताया कि इस महायज्ञ की तैयारी काफी दिनों से हो रही है. अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से हथुआ में यह महायज्ञ मिलना यहां के नागरिकों के लिए सौभाग्य की बात है. हर दिन हवन, पूजन, संस्कार, कथा, महाप्रसाद आदि की व्यवस्था होगी।
पाखंड से दूर है गायत्री परिवार
यज्ञ संचालन समिति के कोषाध्यक्ष संजय स्वदेश ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार की गतिविधियों पाखंड से दूर बच्चों से लेकर बडों तक में संस्कार को विकसित करने वाली है. समाज के नागरिकों में सदगुणों के विजारोपण में गायत्री परिवार की गतिविधियों की महत्वपूर्ण है। यह आयोजन हथुआ पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में 17 से 20 मार्च 2025 को होगा।