रणजी ट्रॉफी: 56 चौके, 531 रन, विराट कोहली का तूफान देखने दिल्ली में उमड़ गए फैन

0

दिल्ली।

विराट कोहली रणजी खेलने जा रहे हैं. एक दशक से भी ज्यादा के लंबे इंतजार के बाद उनकी घरेलू क्रिकेट में वापसी होने जा रही है, ये खबर जंगल की आग की तरह पहले ही फैल चुकी है. अब मुकाबले के दिन उसका असर भी दिखा है.दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर सुबह से ही क्रिकेट फैंस की लंबी कतारें देखने को मिली. दिल्ली के लोग अपने चहेते विराट का तूफान देखने के लिए बेताब हैं।

2012 के बाद विराट की रणजी में वापसी

विराट कोहली ने आखिरी रणजी मैच साल 2012-13 में खेला था. उसके बाद वो पहली बार इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में नजर आएंगे. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का मुकाबला रेलवेज के खिलाफ है. विराट कोहली का ये 24वां रणजी मुकाबला होगा. इससे पहले खेले 23 मुकाबलों में उन्होंने 5 शतक और 50 से ज्यादा की औसत के साथ 1547 रन जड़े हैं।

56 चौके, 531 रन… दिल्ली में ‘विराट’ रिकॉर्ड

विराट कोहली को रणजी का कमबैक मैच अपने ही होम ग्राउंड पर खेलना है. ऐसे में वहां विराट का रिकॉर्ड रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट में कैसा है, ये जान लेना जरूरी है. विराट ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर अब तक 4 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 8 पारियों में उन्होंने 66.37 की औसत के साथ 531 रन जड़े हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 56 चौके निकले मगर बड़ी बात ये रही उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया।

स्टेडियम के बाहर फैंस की लंबी कतार

अब विराट तो विराट हैं. भले ही छक्का ना लगाएं लेकिन वो फैंस के दिलों पर राज करते हैं. और, उसी फैन फॉलोइंग का नतीजा है कि फैंस की भारी भीड़ अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर उमड़ी दिखी. फैंस की भीड़ की बड़ी वजह विराट का परफॉर्मेन्स तो है ही साथ ही स्टेडियम में दर्शकों के लिए फ्री एंट्री भी है।विराट कोहली ने 2012 में जब यूपी के खिलाफ आखिरी रणजी मैच खेला था, तो उसमें वो कुछ खास कर नहीं पाए थे. लेकिन, अपने कमबैक मैच को वो यादगार बनाना चाहेंगे. अच्छी बात ये है कि दिल्ली में उनका रिकॉर्ड भी दुरुस्त है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *