हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश

0

दन्तेवाड़ा।

जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में गंभीर अपराधो में संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय(भा.पु.से.) जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला(भा.पु.से.), पूजा कुमार (भा.पु.से.), रामकुमार बर्मन(रा.पु.से) के मार्गदर्शन एवं कमलजीत पाटले एसडीओपी कटेकल्याण के पर्यवेक्षण में कटेकल्याण पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

दिनांक 27.01.2025 को प्रार्थी तुलाराम मडकामी पिता बामन मडकामी उम्र 40 वर्ष ग्राम नडेनार द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी जोगा मरकाम के द्वारा बुधरी पोडियामी को मेरी बुआ के राशन कार्ड को तुम्हारी नातिन ने फाड़ दिया है, वो अकेली रहती है, अब उसे राशन समान नहीं मिलेगा आज तुझे जान से मार दूंगा बोलकर दिनांक 26.01.2028 को शाम 18.00 बजे बुधरी पोडियामी पति बामन उम्र 54 वर्ष ग्राम नडेनार को गुस्से में आकर डंडे से मारकर हत्या करना बताया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 05 /2025 धारा 103 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुए आरोपी जोगा मरकाम पिता दशा मरकाम उम्र 19 वर्ष ग्राम नड़ेनार थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा को दिनांक 27.01.2025 को पता तलाश कर गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी को  दिनांक 28.01.2025 को  न्यायालय दन्तेवाड़ा में न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया गया।

नाम का आरोपी:- जोगा मरकाम पिता दशा मरकाम उम्र 19 वर्ष ग्राम नड़ेनार पंडरुपारा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा।

कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका:- निरीक्षक अर्जुन पटेल, सउनि0 पूनमसाय धुर्वा, गोवर्धन निर्मलकर, आर. कृष्णा सिन्हा, उमा शंकर ठाकुर, महिला आरक्षक रामबती एवं सीएफ स्टाफ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *