कोयला घोटाला मामले में आरोपी बनायी गयी निलंबित आईएएस रानू साहू और कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को कोर्ट से गहरा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने दोनो की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। जानकारी देते चलें कि कोयला घोटाला मामले में ईडी ने कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी और निलंबित आईएएस रानू साहू को गिरफ्तार किया है। दोनो लम्बे समय से जेल में है।
दोनों ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर किया। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान सूर्यकांत तिवारी और रानू साहू कि अपील को खारिज कर दिया। जमानत याचिका की सुूनवाई जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच में हुई। बताते चलें कि मामले में पहले हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।