टीम प्रहरी की कारवाई व्यापारियों में आक्रोश दुकानों के अंदर से सामान जपती किया गया

रायपुर।
लाखे नगर व्यापारी संघ एवं महादेव घाट व्यापारी कल्याण संघ के तत्वाधान में संयुक्त बैठक संत कंवर राम धर्मशाला लाखे नगर में हुई जिसमें नगर पालिक निगम के टीम प्रहरी के द्वारा अतिक्रमण पर जो कार्रवाई की गई टीम प्रहरी प्रभारी आभाष मिश्रा के द्वारा दुकानदारों पर जबरदस्ती दुकान के अंदर से सामान निकाल कर जप्त किया गया दुकानदारों द्वारा विरोध करने पर 151 धारा लगाने की धमकी दी इसके विरोध में विरोध में लगभग 125 व्यापारी सदस्य उपस्थित होकर आपात बैठक बुलाकर निर्णय लिया कि दुकानदारों द्वारा नाली के ऊपर बनाए गए पाटे पर सामान रखा जाएगा नीचे रखने पर नगर निगम कार्रवाई की जा सकती है।
दूसरा यह तय हुआ पार्किंग के लिए दुकानों के सामने मार्किंग की की जावे ताकि ग्राहक और दुकानदार की गाड़ियां उसे दायरे के अंदर ही रहे।
कल जो कार्रवाई की गई आवास मिश्रा के द्वारा व्यापारियों को धमकी देकर सामान जपती किया गया जिसकी सभी व्यापारियों ने कड़ी निंदा करते हुए उन पर कार्यवाही करने की मांग की
उपरोक्त बैठक में के दौरान जोन 5 कमिश्नर राजेश्वरी पटेल डीसीपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह जोन के ई लाल महेंद्र सिंह नागेश्वर रामटेके आदि अधिकारी उपस्थित थे
जिसमें व्यापारियों ने मांग की पार्टी तक सामान बाहर निकालने की अनुमति दी जाए उपरोक्त बैठक में लाखे नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपक कृपलानी महेश पृथ्ववानी महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष विमल बाफना धीरज ताम्रकार रमेश जैन राम चौरसिया राज अग्रवाल विश्वास अग्रवाल वैभव सालुंखे आदि व्यापारी उपस्थित थे
उपयोग बैठक में यह भी निर्णय लिया गया 6 लोगों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो कलेक्टर से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया जाएगा
नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से भी शिकायत कर समस्याओं के निदान की मांग की जाएगी
अधिकारियों के आचरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की जाएगी
यह जानकारी लाखे नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपक कृपलानी एवं महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष विमल बाफना ने प्रदान की।