खोखरा में सरपंच पद की जंग: तिकड़ी के तड़के में कौन मारेगा बाजी

0

खोखरा।

खोखरा में सरपंच पद के लिए इस बार का चुनाव त्रिकोणीय संघर्ष के चलते बेहद दिलचस्प हो गया है। दुर्गा अजय राठौर,  रामकुमारी रमेश पांडेय और निर्मला राधे थवाईत के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। हालांकि, जातिगत एकजुटता ने अगर अपना जादू दिखा दिया, तो पूर्व सरपंच प्रत्याशी राजू बरेठ की पत्नी इस रेस में तीनों पर भारी पड़ सकती हैं।

खोखरा का यह चुनाव जातिगत समीकरण, रणनीति और जनसंपर्क का अनूठा मिश्रण साबित हो रहा है। हर उम्मीदवार अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने में जुटा है। कौन मारेगा बाजी? इसका जवाब चुनाव परिणाम ही देगा, लेकिन तब तक यह मुकाबला लगातार मसालेदार बना हुआ है।

विकास का मुद्दा रहेगा हावी 
खोखरा के पंचायत चुनाव मे विकास का मुद्दा हावी रहॆगा। एक ओर वर्तमान  सरपंच अपने विकासशील कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएँगे, तो दूसरी ओर गांव के विकास में छूटे हुए कार्यों को पूरा करने के वादों की फेहरिस्त लेकर पहुंचेगे। बहरहाल जनता की अदालत मे पांच साल के सत्ता की चाबी रखी हुई है, जो किसी एक उम्मीदवार के भाग्य का ताला खोलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *