कलेक्टर ने नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

सुकमा।
आगामी नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई सुकमा सहित दोरनापाल में स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया।
आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर दिया जोर
कलेक्टर ध्रुव ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न होने के लिए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जांच कर उन्हें लगातार चालू रखने की निर्देश दिए। इस दौरान निर्वाचन में उपयोग की जाने वाली सामग्री के वितरण की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्वाचन सामग्री के सही तरीके से वितरण और समुचित रिकॉर्ड बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सामग्री वितरण के दौरान सभी निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए।
स्ट्रॉंगरूम का निरीक्षण
कलेक्टर ध्रुव ने स्ट्रांग रूम दोरनापाल का निरीक्षण कर, वहां की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण, मतदान केंद्रों की व्यवस्था और मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली।
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर देवेश ध्रुव ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की आधारशिला है और इसे शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम सुकमा मधु तेता, एसडीएम कोंटा सबाब खान, तहसीलदार अनिल ध्रुव, सीएमओ दोरनापाल एचआर गोंदे सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।