विधायक के बेटे ने पुलिस से की बदतमीजी, दिखाने लगा धौंस

नईदिल्ली ।
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है। दरअसल, पुलिस ने आप विधायक के बेटे को रॉन्ग साइड बाइक चलाने पर रोका था।जब उससे लाइसेंस और ऋण की मांग की गई तो वह दोनों ही चीजें नहीं दिखा पाया। आरोप है कि उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि हमारे पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे। पुलिस के मुताबिक,आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को देखते हुए जामिया नगर के एएसआई और एसएचओ अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे।
जब वे बाटला हाउस में नफीस रोड पर पहुंचे तो बुलेट पर सवार दो लडक़े रॉन्ग साइड आते दिखे। बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था, जिससे काफी तेज आवाज आ रही थी। लडक़े बाइक जिगजैग करते हुए लापरवाही से चला रहे थे।