चार दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद , सांस्कृतिक व सम्मान समारोह आयोजित

0

कोदवाबानी।

शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदवाबानी के प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी कृष्णकुमार नवरंग ने चार दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद , सांस्कृतिक व सम्मान समारोह के समापन अवसर पर कहा।कार्यक्रम में संकुल के प्राथमिक , पूर्व माध्यमिक व हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थि सामिल हुए । बच्चों को उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि बोर्ड ,वार्षिक परीक्षा के पूर्व ऐसे आयोजनों से बच्चों में स्वस्थ मन का वास होता हैं । शिक्षा से मानसिक, शारीरिक विकास के साथ बहुमुखी प्रतिभा उजागर होती हैं।
खेलकूद प्रतियोगिता तीन दिवसीय 20 जनवरी से 23 जन के बीच हुई ,प्रतियोगिता में
संकुल केंद्र के समन्वयक पवन कश्यप ने बताया कि फुगड़ी में कु चांदनी व कु रूपा जायसवाल प्रथम ,कु वैष्णवी ,कु सुमन बंजारा द्वितीय ,सौ मीटर दौड़ में कु सुशीला ,अमन साहू प्रथम कु नीलू ,राजा राम द्वितीय ,दो सौ मीटर दौड़ में चंद्रशेखर यादव, अंजली साहू प्रथम ,ओमप्रकाश साहू, चंद्र सैनी द्वितीय ,तीन सौ मीटर दौड़ में बिसाहू राम , सुमित्रा साहू प्रथम व युवराज , रिंकी द्वितीय ,कुर्शी दौड़ शिवम , हिना प्रथम व अविनाश  अदिति द्वितीय ,खिलेश्वर साहू ,देव् राजपूत ,रोशनी ,आरती साहू दीपेश निर्मलकर प्रथम ,रस्सी कूद प्रथम  दुर्गा , पूर्णिमा धिरहि व कु खुश्बू ,कु प्रिया द्वितीय ,मिट्टी का खिलौने में समीर , अदिती ,युवराज डहरिया,कु प्रिया प्रथम ,सुर्य प्रताप ,प्रियंका ,रवि साहू ,स्वाति राजपूत द्वितीय ,रंगोली , अनन्या कु रोशनी अनंत, मोनिका ठाकुर प्रथम व अदिति, स्वाती राजपूत ,सुमित्रा साहू द्वितीय ,पेंटिंग में आदित्य बंजारे  रोशनी प्रथम व  प्रीति विश्वकर्मा ,चैतन्य द्वितीय खो खो में शा प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय चारभाठा प्रथम एवं शा प्राथमिक विद्यालय ख़ुर्शी व मुढिया,पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोदवाबनी द्वितीय रहे ,इसी तरह संकुल के सभी विद्यालय के विद्यार्थियों ने तीस से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और प्राथमिक विद्यालय कोदवाबानी के सफाई ,स्वक्षता पर आधारित सामुहिक नृत्य प्रथम ,शिव तांडव एकल नृत्य द्वितीय ।पूर्व माध्य में रीमिक्स गीत में कोदवाबानी प्रथम व चारभाठा द्वितीय हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सभी कार्यक्रम में सहभागी बने और सभी प्रतिभागियों को शील्ड मोमेंटो ,जिला शिक्षा अधिकारी मूँगेली के हस्ताक्षर से जारी प्रमाण पत्र से संकुल प्रभारी व प्राचार्य कृष्णकुमार नवरंग द्वारा सम्मानित व वितरण किया गया ।कार्यक्रम में कोदवाबानी ,खुर्सी ,निपनिया ,चारभाठा ,मुड़िया, विद्यालय के बच्चे व पालक शामिल हुए । रंगोली ,मेंहदी,फुगड़ी,मिट्टी का खिलौना, रस्सी कूद प्रतियोगिता खेलकूद , सांस्कृतिक व सम्मान समारोह को सफल बनाने संकुल के सभी शिक्षक ,प्रधान पाठक में संजय पांडे नरेंद्र भार्गव ,मंत राम ध्रुव , राजू पटेल, लखन लाल साहू , झाडू राम साहू दीपेश जायसवाल ,नारायण साहू, कमलेश पटेल नारायण शर्मा चंद्र कुमार जांगड़े ,शिव कुमार चंद्राकर गेंद लाल टंडन ,लखन सिंग कंवर ,लाला निर्मलकर ,ब्रजेश पांडे रूखमणी ध्रुव रोशनी सोनी जमुना भास्कर वीरेंद्र कश्यप भूपेंद्र बांधी सहित सभी विद्यालय के हजारों छात्र सामिल रहे कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक मंतराम ध्रुव , जरहु राम साहू ने आभार प्रकट किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *