कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा सामाजिक उपनयन संस्कार 2 फरवरी को

0

जगदलपुर।

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज जगदलपुर द्वारा आगामी 2 फरवरी 2025 रविवार को स्थानीय प्रतापगंज स्थित शंकर देवालय के भवन में सामाजिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। बटुकों का उपनयन संस्कार कराने की अंतिम तिथि 25 जनवरी रखी गयी है। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज शंकर सेवा संघ अध्यक्ष आलोक अवस्थी ने बताया कि सामूहिक रूप से बटुकों के उपनयन संस्कार का आयोजन कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के सभी सम्मानीय सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है। आचार्य पं. राम रजनीश बाजपेयी की उपस्थिति में सामाजिक उपनयन संस्कार पूर्ण होगा। बटुकों के उपनयन संस्कार पंजीयन हेतु सहयोग राशि ग्यारह सौ रुपये निर्धारित की गयी है। पंजीयन के लिये संतोष शुक्ला मो. 9424284225 व मनीष शुक्ला मो. 9826810864 से इच्छुक अभिभावक संपर्क कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *