मतदाता जागरूकता पर बैठक का आयोजन
रायपुर।
21 /1/ 2025 को भारत स्काउट एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा दिनांक 28 /1/ 25 से 3 /02/ 25 तक डायमंड जुबली जंबूरी स्थान त्रिची तमिलनाडु में आयोजित होने वाली है इसके संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के निर्देशन एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ रायपुर के अध्यक्ष आदरणीय स्वामी एवं जिला सचिव आदरणीय मृत्युंजय शुक्ला के मार्गदर्शन में एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए जिला के समस्त सक्रिय स्काउट गाइडर को एक लीडरशिप की भावना रखते हुए जम्बूरी में सहभागिता के साथ साथ अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें इसके लिए अपने-अपने क्षेत्रों में विकास खंडों में एवं जिला में अपनी अपनी सहभागिता निभाने एवं बच्चों के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता पर विशेष ध्यान दिए जाने पर निर्देशित किया गया।साथ ही मीडिया के माध्यम से कार्य करने की सलाह दी गई ताकि अन्य बच्चे भी लाभान्वित होकर स्काउटिंग में अपनी सहभागिता प्रदान कर सकें। उक्त बैठक में पूर्व राज्य संगठन आयुक्त आदरणीय टी.के.एस. परिहार,बाला विद्या मंदिर के सचिव आदरणीय के.आचार्य के साथ जिला के सक्रिय स्काउटर,गाइडर ,शुश्री साहिना परवीन जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,मुकेश बोरकर विकासखंड सचिव धरसींवा, भूपेश कुमार साहू विकासखंड सचिव अभनपुर, के.एस. अग्रवाल, हेमंत शुक्ला, मनीषा वाईकर, निशा नैययर, लीना वर्मा ,केशरी साहू निशा,अन्नपूर्णा पांडे, मीना भारद्वाज,आरती सिंह,यूवराज मिश्रा, सत्यनारायण देवांगन, राजूलाल ,अजय कुमार काटले,तोकसिंग वर्मा, ताराचंद सोनी,विनीता साहू,यशवंत कुमार ध्रुव, लक्ष्मीनारायण पटेल डॉ. वेदलाल साहू,संतोष कुमार साहू दीपक कुमार सिंह,दामिनी नाग,अमन साहू उपस्थित रहे।