नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीख़ों का एलान इस दिन से शुरू हो जाएगा नामांकन
रायपुर।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। नगरीय निकायों के लिए चुनाव की प्रक्रिया 22 जनवरी को नामांकन के साथ शुरू होगी और 11 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे। 15 फरवरी को मतगणना होगी। दूसरी तरफ प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव तीन चरणों में होंगे। जिसके लिए 17, 20 और 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
अजय सिंह ने यह भी बताया कि पंचायत के चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। जिसके लिए 27 जनवरी से नामांकन शुरू होगा। 3 फरवरी तक नामांकन पत्र जमा किया जा सकेंगे। 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की छानबीन होगी। इसके बाद 6 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पंचायत के लिए मतदान 17, 20 और 23 फरवरी को होगा। वोटो की गिनती मतगणना स्थल पर ही इन्हीं तारीखों पर कर ली जाएगी। लेकिन इसका टेबुलेशन 18,21 और 24 फरवरी को होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 8659 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे ।