यातायात पुलिस और जिला परिवहन दंतेवाड़ा ने लगाया दो दिवसीय लाइसेंस शिविर 760 लोग हुए लाभान्वित

0

 दंतेवाडा।                                                              दिनांक 1 से 31 जनवरी  तक “35 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” का आयोजन किया जा रहा है। इस तारत्म्य में दिनांक 17 और 18 जनवरी को यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा  व जिला परिवहन विभाग दन्तेवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आज संयुक्त रूप से यातायात एवं कोतवाली थाना परिसर में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया। इस “35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” में पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.),पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसरउल्लाह सिद्दकी और जिला परिवहन अधिकारी गौरव पाटले के नेतृत्व में जिले के आम नागरिकों व 18 वर्ष पूर्ण कर चूके युवाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के प्रयास से दिनांक 17 एवं 18 जनवरी 2025 को लर्निंग लायसेंस बनवानें के लिये 2 दिवसीय शिविर का आयोजन यातायात कार्यालय परिसर में स्टॉल लगा कर किया गया। इस शिविर के आयोजन प्रचार-प्रसार हेतु यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा यातायात जागरूकता रथ, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से व्यापक स्तर पर किया गया था, जिसके मद्देनजर नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं की लायसेंस शिविर में वृहद स्तर पर युवाओं की भीड़ देखने को मिली।

इस दौरान अधिकांश ऐसे युवा जो 18वर्ष की आयु हो गयी हो ऐसे युवा लायसेंस बनवाने हेतु लाईन लगाये दिखे।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसरउल्लाह सिद्दकी ने बताया की  इस दो दिवसीय लर्निंग लायसेंस शिविर में लगभग 760 व्यक्तियों के लायसेंस बनाये गये, प्रत्येक वर्ष यातायात माह में क्षेत्रिय युवाओं को लाभ दिलाने की दृष्टि से यातायात पुलिस के द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है।

इस दौरान यातयात प्रभारी संजय यादव द्वारा लायसेंस प्राप्त करने वाले युवाओं से वाहन चालन करने के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने  की अपील की है आने वाले दिनों में इस प्रकार के फिटनेस शिविर, प्रदूषण जांच शिविर आयोजित किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *