डॉक्टरेट के मानद उपाधि से अलंकृत हुए महावीर विजर्सन

0

जांजगीर-चांपा।

शिक्षा व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य व प्रदर्शन हेतु यह सम्मान मैजिक एंड आर्ट विश्वविद्यालय हरियाणा ,दिल्ली से डॉक्टरेट के मानद उपाधि महावीर विजर्सन को प्रदान की गई। इस अवार्ड समारोह में डॉ एस के रोहेला पूर्व डारेक्टर मेवाड़ विश्वविद्यालय, मुख्य अतिथि डॉ हिमांशु अरोरा, डायरेक्टर , डॉ रामावतार शर्मा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता ,डॉ राजिंदर सैनी अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक , डॉ कोमल यादव प्रोफेसर नेशनल फोरेंसिक साइंस युनिवर्सिटी दिल्ली कैप्मस मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर गवर्मेंट ऑफ इंडिया , डॉ स्वाती अरोरा में उपस्थित रहे,। वर्तमान में महावीर पंडित रामसरकार पांडेय शा उ मा वि कुटरा में भौतिक शास्त्र के व्याख्याता के पद पर कार्यरत है, महावीर जी ने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का सफर निःशुल्क कोचिंग सेंटर व शिक्षण मार्गदर्शन से शुरुवात की।इस कोचिंग सेंटर से निःशुल्क अध्ययन करके सैकड़ो छात्र -छात्राएं विभिन्न शासकीय सेवा व निजी संस्थानों में सेवा दे रहे है, गांव के प्रमुख सियान खेलन जी का मानना है कि इनके ही प्रयास से गॉंव व आसपास के गांव के बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी है, साथ ही महिलाओं को एकत्र कर महिला जागरूकता व शिक्षा व नशामुक्ति जैसे विभिन्न कार्यों में अपना योगदान दिया है,।समाज मे शिक्षा क्रांति हेतु विभिन्न समिति व संस्थानों में बतौर संस्थापक सदस्य व संयोजक के रूप में कार्य किये है,। उन्होनो बच्चों व समाज मे जाकर कैरियर मार्गदर्शन ,परीक्षा पूर्व तैयारी, व विविध शैक्षिक गतिविधियों में अपना योगदान दिया है,संस्कृति को संजोए रखने का भी कार्य एक गीतकार ,कवि, समालोचक के रूप में किया है,इनको इस कार्य हेतु विभिन्न संस्थानों से सम्मान किया गया है। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव,लोकपाल सिंह, के के कौशिक , डी आर थवाईत, राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक अनुराग तिवारी, उमेश चौबे, काजल कहरा, चंद्रवती रात्रे, अवधेश शर्मा, मकरम कमलाकर , सुरेश हंस, होमेश्वर नर्मदा,सत्यप्रकाश राठौर, संदीप कश्यप ,भुवनेश्वर कश्यप, रामशंकर रमन व गॉंव के सरपंच छतराम कश्यप जनपद सदस्य धनपत खरे सनत करियारे व सभी मित्रगण ने बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *