महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के कांटा बांट में सील लगाने शिविर में 125 व्यवसायिक संस्थानों ने लाभ उठाया

रायपुर।
महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के नापतोल विभाग के सहयोग से तराजू कांटा बाट लीटर मीटर जिनका उपयोग समान तौलने या मापने में होता है जिसका सत्यापन नापतोल विभाग के द्वारा आयोजित शिविर में 125 व्यावसायिक संस्थानों ने इनका लाभ उठाया इस शिविर में कमल विहार रायपुर मैत्री नगर बढ़ई पारा के लोगों ने स्वयं आकर अपने वजन करने की मशीन का सत्यापन करवाया जिसमें ज्वेलर्स कपड़ा दुकान मिठाई दुकान हार्डवेयर डेयरी शुभम के मार्ट व्यावसायिक मार्ट लाभ उठाया इस अवसर पर नापतोल विभाग के निरीक्षक करुणा गौतम जावेद भाई व्यापारी संघ की ओर से संरक्षक धीरज ताम्रकार अध्यक्ष विमल बाफना कोषाध्यक्ष विनोद जोशी राजकुमार अग्रवाल वैभव सालुंखे अनिल अग्रवाल रूपेश साहू आदि व्यापारी उपस्थित थे
व्यापारियों ने महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ की सराहना करते हुए व्यापारी जनहित के कार्यों की सराहना करते हुए प्रशंसा की यह जानकारी महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष विमल बाफना ने प्रदान की।