मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 18 को

रायपुर।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तारीख में बदलाव कर दिया है। इसके कारण अब नगरीय निकाय चुनाव की तारीखें आगे बढऩे की संभावना बढ़ गई है।
आयोग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार प्रदेश की विकास खंडवार समस्त पंचायतों का त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 कराये जाने के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पूर्व में जारी कार्यक्रम में संसोधन करते हुए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन की तिथि 15 जनवरी से बढाकर 18 जनवरी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार कई जिलों में फार्म अपलोड नहीं हो पाया है। इसी वजह से मतदाता सूची के प्रकाशन की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी है। अफसरों के अनुसार अभी करीब एक लाख से ज्यादा फार्म अपलोड किया जाना शेष है।