दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों के साथ छेड़छाड़, निर्धारित स्थल से 50 मीटर दूर मिली अस्थियां

बीजापुर।
हाल ही में बीजापुर में दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों के साथ छेड़छाड़ की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि निर्धारित स्थल से 50 मीटर दूर मुकेश की अस्थियों से भरे कलश को तोड़कर मैदान में बिखेर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कलेश्वरम में अस्थि विषर्जन किया जाना था लेकिन जब परिजन मुक्तिधाम के पास अस्थि कलश लेने पहुंचे तो उन्हें अस्थि कलश गायब मिलीं। फिर खोजने पर उन्हें कुछ दूरी पर कलश टूटी और अस्थियां बिखरी पड़ी हुई मिलीं। इस घटना की शिकायत परिजनों ने एसपी से की है, शिकायत के आधार पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
आपको बता दें सड़क में गड़बड़ी के मामले की रिपोर्टिंग करने के कारण एक जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी।