डोंगरगढ़ आएंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

रायपुर।
जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल विद्यायतन के पदाधिकारियों ने राज्यसभा सांसद नवीन जैन के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्हें आचार्यश्री विद्यासागर के समाधि स्थल चंद्रगिरी डोंगरगढ़ में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने जैन समाज के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए एक फरवरी से छह फरवरी तक आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान की।